Abstract

Empowerment means higher level of development. The word empowerment is becoming common nowadays. Each person interprets the meaning of empowerment differently in their individual context. Empowerment can be defined as an improvement in the economic, political, social, educational, sexual or spiritual power of an individual, community or organization. Empowerment is a multidimensional process as it can be seen in political, psychological, sociological, economic and other dimensions also. Just as empowerment is a multidimensional process, similarly the process of women empowerment is also a multidimensional process.
 
 Abstract in Hindi Language:
 सशक्तिकरण से तात्पर्य विकास का उच्च सोपान हैं। सशक्तिकरण शब्द वर्तमान में सामान्य सा होता जा रहा हैं। प्रत्येक व्यक्ति सशक्तिकरण का अर्थ अपने वैयक्तिक संदर्भ में पृथक- पृथक निकालता हैं। किसी व्यक्ति समुदाय या संगठन की आर्थिक, राजनीतिक, सामाजिक, शैक्षिक, लैंगिक या आध्यात्मिक शक्ति में सुधार को सशक्तिकरण के रूप में परिभाषित किया जा सकता हैं। सशक्तिकरण एक बहुआयामी प्रक्रिया है क्योंकि इसे राजनीतिशास्त्रीय, मनोविज्ञानशास्त्रीय, समाजशास्त्रीय, आर्थिक एवं अन्य आयामों में भी देखा जा सकता हैं। जिस प्रकार सशक्तिकरण एक बहुआयामी प्रक्रिया है उसी प्रकार महिला सशक्तिकरण की प्रक्रिया भी एक बहुआयामी प्रक्रिया है।
 Keywords: सशक्तिकरण, नरेगा, मनरेगा, पितृसत्तात्मक, आत्मसम्मान, आत्मनिर्भरता ।

Full Text
Published version (Free)

Talk to us

Join us for a 30 min session where you can share your feedback and ask us any queries you have

Schedule a call