Abstract

Rahulji has been the flag bearer of India's cultural history. He has dedicated his whole life in the search of Indian culture. Wherever he found such material which has India's cultural history, Rahulji reached there and placed it in front of the society, no matter how difficult the path may be. In this work, his personality appears like a brave one. For this, Rahulji has also changed his name and appearance. He accepted the principle of 'Charaiveti Charaiveti' for the discovery of culture. That's why, leaving the successor of the Mahant of Parsa, who has the possibility of complete comforts, keep moving forward in your tune. Not only this, in search of cultural identity, Rahulji studied both folk and Vedas, for this he even made Indian languages and dialects his subject. Through 'Hindi Kavyadhara', 'Dohakosh', he showed a new direction to the critics by connecting the history of Hindi literature with Siddha literature and due to this the history of Hindi literature reached to the seventh century.
 Abstract in Hindi Language:
 राहुलजी भारत के सांस्कृतिक इतिहास के ध्वजावाहक रहे हैं। भारतीय संस्कृति की खोज में उन्होंने संपूर्ण जीवन समर्पित कर दिया हैं। उन्हें जहां कही भी ऐसी सामग्री मिली जिसमें भारत सांस्कृतिक इतिहास हेा, राहुलजी ने वहां तक पहुंच कर उसे समाज के समक्ष रखा, चाहे रास्ते कितने ही दुर्गम क्यों न हो? इस कार्य में उनका व्यक्तित्व एक जाबाज की तरह दिखाई पड़ता हैं। इसके लिए राहुलजी ने अपना नाम और रूप भी बदला हैं। उन्होंने संस्कृति की खोज हेतु ‘चरैवेति चरैवेति‘ सिद्धान्त को स्वीकार किया। तभी तो संपूर्ण सुख-सुविधाओं की संभावना वाले परसा के महंत के उत्तराधिकारी का त्याग कर अपनी धुन में आगे बढ़ते रहें। इतना ही नहीं सांस्कृतिक अस्मिता की तलाश में राहुलजी ने लोक और वेद दोनों का अध्ययन किया इसके लिए उन्होंने भारतीय भाषाओं और बोलियों तक को अपना विषय बनाया। ‘हिन्दी काव्यधारा‘, ‘दोहाकोश‘ के माध्यम से उन्होंने हिन्दी साहित्य के इतिहास को सिद्ध साहित्य के साथ जोड़कर आलोचकों के लिए नई दिशा दिखाई और इससे हिन्दी साहित्य का इतिहास सातवीं सदी तक पहुंच गया।
 Keywords: राहुल सांस्कृत्यायन, साहित्य, आर्थिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक

Full Text
Published version (Free)

Talk to us

Join us for a 30 min session where you can share your feedback and ask us any queries you have

Schedule a call